Sunday, October 10, 2010

थोड़ी कोशिश...

थोड़ी बारिश, थोड़ी कोशिश, थोड़ी शिद्दत हो गयी
थोड़ी हिम्मत, थोड़ी किस्मत, थोड़ी उल्फत हो गयी |
तुम मिले जो इस तरह तो
थोड़ी चाहत हो गयी |

तनहा से बैठे हम थे ऐसे
पल थे कुछ गुमनाम से
तुम जो बैठे पलकों में कल से
थोड़ी राहत हो गयी |

आज सुबह हँस रही है तेरी इस मुस्कान से
हम दीवाने हो रहे हैं तेरे उस अभिमान पे |
हंसके भी आज जीने की
थोड़ी मोहलत हो गयी |

सूरत जो ऐसी तुम ने थामी
सूरज भी मुरझा गया,
पल यहाँ रोशन हुआ तो
थोड़ी हैरत हो गयी |

कह ना पाए कुछ ना तुमसे
लफ़्ज़ों से लाचार हुए,
देखते ही रह गए बस
ऐसी हालत हो गयी |

साथ चलने तुम लगे भी
और तुमको ये पता नहीं,
साए के संग चलने की भी
थोड़ी आदत हो गयी |

तेरे आगे झुकने लगे जब
दूर तब रहने लगा रब,
और तुमसे क्या कहें अब
थोड़ी जन्नत हो गयी |

इस सुबह के दरम्यां ही
सारी हसरत हो गयी |
रोज़ ऐसी ही सुबह की
थोड़ी मन्नत हो गयी...

3 comments:

  1. tune ab apni posts ko tag karna band kar diya kya???

    ReplyDelete
  2. You guys have turned so intelligent now..
    Tag karne ka koi fayda hai kya ab :)

    ReplyDelete
  3. ohh.. isliye fiction hata diya hain kya???

    P.S. ek aur mast poem...

    ReplyDelete